Honda X Blade : दोस्तों आप सभी य सब तो जानते होंगे की होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle & Scooter India ) कंपनी जापान की एम् मशहूर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है जो साल से भारतीय बाजार पर राज कर रही है। होंडा की बाइक भारत के लोगो को सबसे ज्यादा पसंद आती है क्यूंकि ये कंपनी बाजार में किफायती कीमत में बेस्ट परफॉरमेंस और तगड़े फीचर्स वाली बाइक को लांच करती है।
इस कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी स्टाइलिश और स्पोर्टी बाइक को भी लांच कर दिया है जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे है। कुछ टाइम पहले होंडा ने अपनी होंडा एक्स ब्लेड ( Honda X Blade ) बाइक को स्टाइलिश लुक के साथ लांच किया है। अगर आप भी स्टाइलिश बाइक लवर है और आप अपने लिए एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे है जो दिखने में काफी खूबसूरत हो और इसकी परफॉरमेंस ने हर किसी का दिल जीता है तो आपके लिए होंडा कंपनी की तरफ से लांच की गई होंडा एक्स ब्लेड बाइक सबसे बेहतरीन विकल्प होगी।
ये बाइक अपने स्मार्ट फीचर्स और मॉडर्न लुक के लिए बाजार में जानी जाती है, जिसे हर मॉडर्न युवा काफी पसंद कर रहा है। कंपनी ने इस बाइक को सस्ती कीमत के साथ तगड़े इंजन में पेश किया है जो युवाओ के दिलो पर खड़ी उतरी है। आइए जानते है इस बाइक की परफॉरमेंस और इसकी कीमत के बारे में जानकारी।
Table of Contents
Honda X Blade-Overview
| बाइक का नाम | Honda X Blade |
| कंपनी का नाम | Honda Motorcycle & Scooter India |
| इंजन | 162.71 cc |
| गियरबॉक्स | 5-Speed |
| माइलेज | 45-50 kmpl |
| फीचर्स | डिजिटल टेक्नोलॉजी से लेस |
| टॉप स्पीड | 113 kmph |
| एक्स शोरूम कीमत | 115,614 लाख रुपये |
Honda X Blade इंजन
क्या आप जानते है होंडा की तरफ से लांच की गई होंडा एक्स ब्लेड ( Honda X Blade ) बाइक पॉवरफुल इंजन के लिए काफी लोकप्रिय है तो आपको सही जानते है। जी हां दोस्तों होंडा की ये बाइक बहुत ही दमदार इंजन के साथ लांच की गई है जिसमे आपको 162.71 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन मिल रहा है।
यह इंजन 8000 rpm पर 13.8 Ps की अधिकतम पावर और 5500 rpm पर 14.7 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ अटैच किया है। ये बाइक माइलेज के मामले में भी काफी तगड़ी है। इस बाइक में आपको 45 से 50 kmpl का शानदार माइलेज मिल जाता है जिसकी टॉप स्पीड 120 kmph की होती है।
Honda X Blade फीचर्स
Honda X Blade बाइक के फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इस बाइक को स्मार्ट तकनिकी के फीचर्स के साथ तैयार किया है जिसमे आपको आधुनिक तकनिकी के फीचर्स देखने को मिल जाते है। ये बाइक डिजिटल फीचर्स से लेस है जिसमे आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गेज, किक और सेल्फ स्टार्ट, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, ट्यूबलेस टायर, सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए है।
Honda X Blade कीमत
अगर आपको स्टाइलिश बाइक चलाने का शोक है और आप अपने लिए सस्ती कीमत में एक शानदार बाइक खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए होंडा एक्स ब्लेड ( Honda X Blade ) बाइक एकदम परफेक्ट चॉइस होगी। इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 115,614 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया है जिसके टॉप मॉडल की कीमत 121,313 रुपये की एक्स शोरूम कीमत मिल जाती है। ये बाइक अपने मॉडर्न लुक और बेस्ट परफॉरमेंस से टीवीएस अपाचे को कड़ी टक्कर दे रही है जिसका मार्केट धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है।
निष्कर्ष
आजकल हर युवा की पहली पसंद एक स्टाइलिश स्पोर्टी बाइक होती है और होंडा कंपनी की Honda X Blade बाइक स्टाइलिश लुक और भरपूर फीचर्स से लेस है। इस बाइक को खासकर मॉडर्न युवाओ के लिए ही लांच किया गया है। ये बाइक आप लोगो के लिए भी एक बेस्ट चॉइस बन सकती है। जान ले इस लेख में इसके फीचर्स और एक्स शोरूम कीमत के बारे में जानकारी।
FAQ
Honda X Blade का माइलेज कितना है?
यह बाइक लगभग 45-50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
इस बाइक में टॉप स्पीड कितनी मिलती है?
इस बाइक में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड मिल जाती है।
Honda X Blade बाइक की कीमत कितनी होगी?
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 115,614 रुपये मिल जाती है।





